आमिर खान ब्यूरो प्रमुख 


जरवा/बलरामपुर : खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी के 2 स्कूल सीमावर्ती स्कूल संयुक्त विद्यालय बघेलखंड और उच्च प्राथमिक विद्यालय नचौरा में निपुण भारत अभियान के तहत जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लखनऊ से आए टीम लीडर राज गुप्ता, तरन्नुम, निठौर यादव और हरिशंकर आदि नुक्कड़ नाटक कला मंच के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बघेलखंड और नचौरा विद्यालय में छात्रों अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों को शिक्षा विभाग द्वारा डीबीटी के माध्यम से दिए जा रहे पैसों के सदुपयोग जैसे जूता, मोजा, स्वेटर, ड्रेस, स्टेस्नरी इत्यादि पर खर्च करने तथा बच्चों को स्कूल में समय से तैयार कर नियमित भेजने, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बालिका शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों आदि के बारे में नाटक के माध्यम से दिखाया व बताया गया।
डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। तथा छोटी-छोटी कहानियां भी सुनाई गई। नाटक के दौरान बघेलखंड विद्यालय प्रधानाध्यापक अब्दुल नासिर सिद्दीकी, सहायक अध्यापक वीरेंद्र सिंह, रीता देवी, राकेश कुमार, प्रेम कुमार आ